ऋतिक रोशन इस वक्त ‘वॉर 2’ को लेकर बिजी हैं. उनकी चोट के चलते फिल्म के एक गाने का शूट फिलहाल रुका हुआ है. इसके बाद से ही ऐसे चर्चे थे कि ‘कृष 4’ पर कब काम शुरू किया जाएगा. अब एक धांसू अपडेट आ गया है. इंडियन सिनेमा की सुपरहीरो फ्रेंचाइज ‘कृष’ के पार्ट 4 का डायरेक्शन ऋतिक रोशन करने वाले हैं. वहीं आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर होंगे.’वॉर 2′ इसी साल रिलीज होने वाली है, जिसकी फिलहाल ऋतिक की चोट के कारण शूटिंग रुकी हुई है. इसी बीच KRRISH 4 को लेकर धांसू अपडेट सामने आ गया है. इंडियन सिनेमा की सुपरहीरो फ्रेंचाइज ‘कृष’ के पार्ट 4 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी ऋतिक रोशन ने खुद अपने कंधों पर ली है.