ऋतिक रोशन की 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इसके बाद से ही दर्शकों को ‘वॉर’ के सीक्वल का इंतजार था. अब ऋतिक रोशन के फैंस का ये इंतजार खत्म होने जा रही है क्योंकि ‘वॉर 2’ बहुत जल्द पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. ‘वॉर 2’ के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर NTR की फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर रही है. ये एक्शन से भरपूर फिल्म 14 अगस्त 2025 को यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.