अपना राज्य चुनें
.उज्जैन हत्याकांड!
अपराध 8 1 week ago

उज्जैन के माकड़ोन क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग का शक होने पर उसके प्रेमी रोहित पर चाकू से हमला कर दिया। ज्यादा खून बहने के कारण हॉस्पिटल ले जाते वक्त रोहित की मौत हो गई। वरदान के बाद पति फरार हो गया। पुलिस जाच में जूटक्स`आई है। रोहित बच्चन को आइसक्रीम दिलवाने ले गया था, तभी ये घटना घटी।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...