अपना राज्य चुनें
उज्जैन सहित MP के धार्मिक नगरों में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा
उज्जैन 8 3 months ago

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के धार्मिक नगरों में पूर्ण शराब बंदी लागू करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे और प्रदेश में धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।

शराब बंदी और पर्यटन को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा ध्यान धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ाने पर है। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और प्रदेश का समग्र विकास होगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि धार्मिक नगरों में शराब बंदी से श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान होगा।

हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने उज्जैन की सिंधी कॉलोनी में अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने हेमू कालाणी के योगदान को याद करते हुए कहा, “महज 19 साल की उम्र में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी। उनके बलिदान ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी।”

अमर शहीद हेमू कालाणी का संघर्ष
हेमू कालाणी का जन्म सिंध (अब पाकिस्तान) के सुक्कुर में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी शासन के खिलाफ आवाज उठाने का साहस दिखाया। वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने अंग्रेजी सेना के हथियारों से भरी ट्रेन को पटरी से उतारने की योजना बनाई, जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार कर फांसी दी गई।

ऐतिहासिक वीरता और संस्कृति की रक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का इतिहास वीर शहीदों और योद्धाओं से भरा हुआ है। उन्होंने पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, और गोंड साम्राज्य जैसे वीरों का स्मरण किया, जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों से संघर्ष कर भारतीय संस्कृति की रक्षा की।

मंदिरों और संस्कृति का पुनर्स्थापन
सीएम यादव ने उज्जैन के प्रमुख मंदिरों जैसे चिंतामण गणेश, बड़ा गणपति, कालभैरव, मंगलनाथ, और सिद्धनाथ महाराज का जिक्र करते हुए कहा कि इन देवस्थानों को फिर से स्थापित कर सनातन संस्कृति को सुदृढ़ किया गया।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...