अपना राज्य चुनें
इंदौर से शादी में विदिशा आई युवती की स्टेज पर डांस करते समय हुई मौत शादी में आई थी
इंदौर 6 2 months ago

इंदौर से शादी में विदिशा आई युवती की स्टेज पर डांस करते समय हुई मौत शादी में आई थी परिणीता जैन 09 फरवरी ,2025 मप्र के विदिशा में एक रिसोर्ट में शादी समारोह में स्टेज पर डांस करते वक्त एक युवती की मौत हो गई। वह डांस करते समय स्टेज पर गिर पड़ी।उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवती डांस करते समय गिर पड़ी। शनिवार को विदिशा के रिसॉर्ट में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. शादी में महिला संगीत कार्यक्रम में 23 साल की परिणीता जैन नाचते नाचते अचानक से गिरी और बेहोश हो गई।पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया। जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे।डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया ।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...