इंदौर शहर की होनहार युवा क्रिकेट खिलाड़ी अनादि तागड़े और आयुशी शुक्ला का चयन बीसीसीआई के अंडर 19 गर्ल्स हाई परफार्मेंस कैंप के लिए हुआ है। इंदौर से अनादि और आयुशी का चयन हुआ है वहीं ग्वालियर से वैष्णवी शर्मा का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि ये तीनों ही अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य थे। जिसमें से वैष्णवी शर्मा और आयुशी को वर्ल्ड कप के सभी मैच खेलने का मौका मिला था और दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था और भारत के नाम ट्रॉफी की थी। वहीं अनादि ने त्रिकोणीय श्रृंखला में द.अफ्रीका के विरुद्ध भारतीय अंडर 19 गर्ल्स टीम की सदस्य थी। उल्लेखनीय है कि अनादि का चयन सिनियर वन डे चैलेंजर ट्राफी के लिए हुआ था और हाल ही में अनादि और वैष्णवी शर्मा का चयन सीनियर वुमेन्स मल्टी डे चैलेंजर ट्राफी देहरादून के लिए भी हुआ था जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी शामिल थी और इसमें अनादि सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थी। बैंगलुरु में 21 अप्रैल से आरंभ होने वाले अंडर 19 गर्ल्स हाई परफार्मेंस कैंप में देशभर से मात्र 20 लड़कियों का चयन किया गया है। यह कैंप 15 मई तक चलेगा।