इंदौर में एक डॉक्टर और लैब संचालक ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला को झूठी एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट दी, सिर्फ इसलिए ताकि सर्जरी करवा कर लाखों रुपये वसूल सकें। जब परिवार ने दूसरी लैब से टेस्ट करवाया, तो सच सामने आया। तीन महीने तक डर के महौल में जीने के बाद, परिवार ने पुलिस में शिकायत दी। पंडरीनाथ पुलिस अब डॉक्टर, लैब और हॉस्पिटल की जांच में शामिल है।