अपना राज्य चुनें
इंदौर के सुमति धाम में होने जा रहा है भव्य पट्टाचार्य महोत्सव,
इंदौर 3 3 days ago

इंदौर के सुमति धाम में होने जा रहा है भव्य पट्टाचार्य महोत्सव, जो इस बार समूचे जैन जगत के इतिहास में एक नई मिसाल कायम करेगा। पट्टाचार्य महोत्सव की चर्चा न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश के प्रत्येक जैन घर में हो रही है। इस महोत्सव का उद्देश्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का पट्टाचार्य पद पर आसीन होना है। ये महोत्सव 6 तक मनाया जाएगा।

आपको बतादे कि पट्टाचार्य महोत्सव 27 अप्रैल से 02 मई तक आयोजित होगा। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज पट्टाचार्य पद पर विराजमान होगे और जैन समाज में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत करेगे।

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...