अपना राज्य चुनें
आचार्य शिरोमणि दिगम्बर जैनाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के पट्टाचार्य महोत्सव पर विशेष आवरण का अनावरण
इंदौर 11 6 days ago

आचार्य शिरोमणि दिगम्बर जैनाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के पट्टाचार्य महोत्सव पर विशेष आवरण का अनावरण

इंदौर – डाक विभाग द्वारा इंदौर जीपीओ के फिलाटेलिक ब्यूरो में आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को श्री शंकर लालवानी जी सांसद इंदौर के मुख्य आतिथ्य, श्री शिवांसु कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग इंदौर के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्री प्रवीण श्रीवास्तव सहायक निदेशक द्वितीय इंदौर परिक्षेत्र इंदौर की उपस्थिति में चर्या शिरोमणि दिगम्बर जैनाचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महामुनिराज का पट्टाचार्य महोत्सव पर विशेष आवरण का अनावरण किया गया |

मुख्य अतिथि सांसद महोदय जी ने अपने संबोधन में कहा कि इंदौर नगर के सुमति धाम जिनालय गांधीनगर में श्री विशुद्ध सागर जी महाराज को 400 से अधिक साधु संतों के मध्य पट्टाचार्य की पदवी से अलंकृत किया जा रहा हैं | अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में इंदौर में श्री विशुद्ध सागर जी महाराज को पट्टाचार्य की पदवी से अलंकृत करने के इस शुभ महोत्सव में डाक विभाग के द्वारा किया गया कार्य बहुत सराहनीय एवं प्रशंसनीय है | विशुद्ध सागर जी जैसे संत समाज एवं राष्ट्र की धरोहर होते हैं |

“अहिंसा परमो धर्म” की विचारधारा को चरितार्थ करते हुए , महाराजजी द्वारा सम्पूर्ण समाज को मार्गदर्शन दिया जा रहा है | श्री शिवांसु कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग द्वारा भी अपने संबोधन में बताया गया कि इस महोत्सव में श्री विशुद्ध सागर जी महाराज द्वारा “अहिंसा परमो धर्म” की विचारधारा को चरितार्थ करते हुए , सम्पूर्ण समाज को मार्गदर्शन दिया जा रहा है | महाराजजी के द्वारा किये जा रहे समाज कल्याण के कार्यो को चिरस्थायी बनाये जाने एवं जन-जन तक पहुचाये जाने के उद्देश्य से यह विशेष आवरण जारी किया गया | इस शुभ महोत्सव पर वर्धमानपुर शोध संस्थान के सहयोग से डाक विभाग के द्वारा विशेष आवरण जारी किया जा रहा है |

इस कार्यक्रम में डाकविभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण व वर्धमानपुर शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री ओम पाटोदी, समर्पण समूह भारत के अध्यक्ष श्री अंजुल पांड्या एवं समाजजन उपस्थित रहे | साथ ही वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट उपस्थित रहे | श्री शिवांसु कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग इंदौर के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया | आभार प्रदर्शन श्रीमती सुनिता सिंह वरिष्ठ पोस्ट मास्टर इंदौर जीपीओ द्वारा किया गया |

वरिष्ठ पोस्टमास्टर
इंदौर जीपीओ

अन्य खबरें खबरें और भी हैं...